जालंधर/हेमंत कुमार : जिला कमिश्नरेट पुलिस ने डोंकी के माध्यम से विदेश
भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है जबकि गिरोह से जुड़ा तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एडीसीपी आदित्य ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जालंधर के एक होटल से उक्त आरोपियों को 38,86,400 रूपों की भारी भरकम राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी डोंकी के माध्यम से अवैध रूटों से लोगों को यूएसए तथा अन्य यूरोपियन देशों में भेजने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए धोखेबाज उक्त एजेंट की पहचान करणवीर निवासी रेरू चौक बाबा दीप सिंह नगर जालंधर तथा दूसरे आरोपी की पहचान विशाल गांव जहूरा टांडा होशियापुर के रूप में हुई है जबकि इनका एक अन्य साथी फिलहाल पंजाब से बाहर होने के कारण पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एडीसीपी आदित्य अनुसार फिलहाल उक्त आरोपियों पर थाना बारादरी में संबंधित आईपीसी की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर मामले की आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
|