उधमपुर (उत्तम हिन्दू न्यूज)-उधमपुर (यूएचपी) रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “शहीद कैप्टन तुषार महाजन” कर दिया गया है। जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन में उधमपुर (यूएचपी) रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2017 में उधमपुर में रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखने का मुद्दा व्यक्तिगत रूप से उठाया था और तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री से भी इस मामले पर चर्चा की थी। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद, उधमपुर रेलवे स्टेशन अब शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन हो गया है। यह सपना सच होने के समान है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। शहीद कैप्टन तुषार महाजन के माता-पिता देव राज गुप्ता और आशा रानी, उधमपुर के डीडीसी अध्यक्ष लाल चंद भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
|