Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » Ukraine-Russia War : यूक्रेन की बड़ी कार्रवाई, रूस के टॉप कमांडर समेत 34 नेवी अफसर ढेर

Ukraine-Russia War : यूक्रेन की बड़ी कार्रवाई, रूस के टॉप कमांडर समेत 34 नेवी अफसर ढेर

मोस्को (उत्तम हिन्दू न्यूज) : यूक्रेन-रूस के बीच जंग भयानक स्तर पर पहुंच गई है। रूस जहां ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कर रहा है, वहीं यूक्रेन भी डटकर मुकाबला कर रहा है। यूक्रेन के विशेष बलों ने सोमवार को दावा किया है कि रूस के सेवस्तोपोल बंदरगाह में काला सागर बेड़े के कमांडर और रूस के सबसे वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों में से एक एडमिरल विक्टर सोकोलोव को मार गिराया है और शीर्ष नेवी कमांडर समेत 34 अधिकारियों को भी मौत के घाट उतार दिया है। यूक्रेन का दावा है कि क्रीमिया में काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर मिसाइल हमले में ये कार्रवाई की गई है।

रॉयटर्स ने जब रूसी रक्षा मंत्रालय से इस बात की पुष्टि या खंडन करने के लिए कहा कि क्या काला सागर बेड़े के शीर्ष कमांडर और रूस के नौसेना अधिकारी मारे गए हैं, तो मॉस्को ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रूस इसे न तो स्वीकार कर पा रहा है और न ही इससे इनकार कर रहा है। यूक्रेन ने हाल के दिनों में क्रीमिया पर एयरस्ट्राइक तेज कर दी है। यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र और सामरिक नजरिए से अहम प्वाइंट है, जहाँ से रूस ने 19 महीने लंबे युद्ध में यूक्रेन पर कई हवाई हमले किए हैं। अगर रूसी नेवी कमांडर की मौत की पुष्टि होती है, तो सोकोलोव की हत्या क्रीमिया पर कीव के सबसे घातक हमलों में से एक होगी। क्रीमिया को रूस ने 2014 में यूक्रेन से छीनकर उस पर कब्जा कर लिया था।

यूक्रेन के विशेष बलों ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, “काला सागर में रूसी बेड़े के मुख्यालय पर हमले के बाद, बेड़े के कमांडर सहित 34 नेवी अफसरों को मार गिराया गया है, जबकि अन्य 105 कब्जेधारी घायल हो गए हैं। हमले में क्षतिग्रस्त नेवी के मुख्यालय भवन का जीर्णोद्धार नहीं किया जा सकता है।” हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि यूक्रेन के विशेष बलों ने हमले में मृतकों और घायलों की गिनती कैसे कर ली। रॉयटर्स की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं की गई है। युद्ध के दौरान अक्सर एक पक्ष दुश्मन के नुकसान को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं और अपने नुकसान के बारे में बहुत कम बात करते हैं। इस हमले के बाद एक बयान में, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक सैनिक लापता था, पहले के बयान को संशोधित करते हुए रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह व्यक्ति मारा गया है। मंत्रालय ने कहा कि वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन की पांच मिसाइलों को नेस्तनाबूद कर दिया है।

यूक्रेन ने काला सागर और क्रीमिया प्रायद्वीप में अपने हमले तेज़ कर दिए हैं और हमलावर ड्रोन के अलावा मिसाइलों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। कीव ने कहा है कि काला सागर में रूसी बेड़े को नष्ट करने से रूस-यूक्रेन जंग समाप्ति की ओर बढ़ सकेगी। इस महीने की शुरुआत में, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेन ने 10 क्रूज़ मिसाइलों से काला सागर नौसैनिक शिपयार्ड पर हमला किया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd