Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » विभिन्न स्कीमों में अप्रयुक्त फंडों को नए प्रोजैक्ट शुरू करके लोगों की भलाई के लिए ख़र्चा जाए : बलकार सिंह

विभिन्न स्कीमों में अप्रयुक्त फंडों को नए प्रोजैक्ट शुरू करके लोगों की भलाई के लिए ख़र्चा जाए : बलकार सिंह

-कहा, सरकार लोगों को बेहतर नागरिक सेवाएं और शहरी बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील
-स्थानीय निकाय मंत्री ने समूह म्यूंसिपल कमिशनरों और एडीसी•ा के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के द्वारा विकास कामों की समीक्षा की
चंडीगढ़/विज पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, बेहतर नागरिक सेवाएं और शहरी बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इस दिशा में एक कदम आगे ले जाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह द्वारा विभाग के मुख्यालय और फील्ड के म्यूंसिपल कमिश्नरों और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के द्वारा समीक्षा मीटिंग करते हुए विभिन्न स्कीमों में अप्रयुक्त फंडों को दिशा-निर्देशों अनुसार नये प्रोजैक्ट शुरू करके लोगों की भलाई के लिए ख़र्च करने के लिए कहा।
मीटिंग को संबोधन करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को सख्त शब्दों में कहा कि राज्य के शहरों का योजनाबद्ध विकास करने के लिए ग़ैर कानूनी निर्माणों को रोका जाए और शहरी स्थानीय संस्थाओं में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों से शहरी स्थानीय संस्थाओं के अमरूत स्कीम 2.00 के अधीन, स्वच्छ भारत मिशन, पंजाब शहरी सुधार वातावरण प्रोग्राम फेज़ 1, 2 और 3 के अधीन विकास कामों की ताज़ा स्थिति का जायज़ा लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिए कि चल रहे विकास कामों को तेज़ी से मुकम्मल किया जाए।
बलकार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अधीन शहरी स्थानीय संस्थाओं को कूड़ा मुक्त बनाने सम्बन्धी, अवशेष का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करने, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, पेडिंग बिलडिंग प्लान और प्लाटों को नियमित करने के लिए पेडिंग एनओसी आदि सम्बन्धी विभिन्न कामों/मुद्दों सम्बन्धी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अपने हलके के विधायकों से सम्बन्धित विकास कामों सम्बन्धी पूरी जानकारी सांझा की जाये जिससे राज्य निवासियों की ज़रूरत अनुसार विकास कार्य करवाए जा सकें। इसके इलावा उन्होंने कहा कि विकास कामों सम्बन्धी स्कीमों को समय पर लागू किया जाए और पैसे का सही इस्तेमाल किया जाए।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है कि राज्य को रंगला पंजाब बनाना है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वह पूरी लगन के साथ और आपसी सहयोग के साथ काम करना यकीनी बनाएं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd