Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » US OPEN 2023 : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल में मेदवेदव को हराया, 24वां ग्रैंड स्लैम जीता

US OPEN 2023 : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल में मेदवेदव को हराया, 24वां ग्रैंड स्लैम जीता

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज)  : सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चौथी बार यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। ये जोकोविच का रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है। जोकोविच इससे पहले, 2011, 2015 और 2018 में भी यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं। जोकोविच ने बड़ी आसानी से पहला सेट 6-3 से जीता। अगले सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की लेकिन टाईब्रेकर में जोकोविच ने दम दिखाते हुए ये सेट भी 7-6(5) से जीत लिया। इसके बाद तीसरे सेट में तो जोकोविच पूरे रंग में नजर आए और मेदवेदेव पर हावी रहे और तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर यूएस ओपन चैंपियन बन गए। उन्हें यूएस ओपन चैंपियन बनने पर प्राइज मनी के तौर पर करीब 25 करोड़ रुपये मिलेंगे।

नोवाक जोकोविच को 2021 के यूएस ओपन फाइनल में मेदवेदेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब उन्होंने इस हार का बदला ले लिया है। जोकोविच ने अब सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के मामले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स (23) को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व टेनिस प्लेयर मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर ली है। राफेल नडाल के नाम 22 और रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

जोकोविच ने यूएस ओपन का फाइनल जीतने के बाद कहा,”इस खेल का इतिहास बनाना वास्तव में विशेष है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां 24 ग्रैंड स्लैम के बारे में बात करूंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह हकीकत होगा लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे लगा कि मेरे पास एक मौका है – और अगर यह है तो इसे क्यों न इसे लपक लिया जाए और आज ऐसा हो गया। 36 साल के जोकोविच के पेशेवर टेनिस करियर का ये 36वां मेजर सिंगल्स खिताब है। इसके साथ ही वो एक ही सीजन में 4 बार (2011, 2015, 2021 और 2023) तीन ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वो ओपन एरा में सबसे अधिक उम्र में यूएस ओपन चैंपियन बनने वाले प्लेयर भी हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd