Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » वाल्मीकि समुदाय ने घेरा मेयर का आवास : साफ पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन

वाल्मीकि समुदाय ने घेरा मेयर का आवास : साफ पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन

जालंधर/अनिल डोगरा : मेयर जगदीश राज राजा को आज उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने मोहल्ला इस्लामगंज के निवासियों के साथ बुनियादी सुविधाओं को लेकर उनके आवास के बाहर धरना लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी इन्हीं लोगों ने निगम प्रशासन की ढीली और सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज होकर अली मोहला स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर के बाहर भी सडक़ पर जाम लगाया गया था और काफी देर तक रोष प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वहां पर जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा भी पहुंचे थे और उन्होंने मोहल्ला इस्लामगंज पार्क व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कम्युनिटी हॉल को लेकर चल रहे विवाद को जल्द ही निपटाने का आश्वासन भी दिया था। काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई हल न निकलते देख यह सभी लोग मेयर राजा के घर के बाहर पहुंचे व कर जमकर नारेबाजी की और वहीं बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे।
मेयर ने अपने आवास से बाहर आकर धरने पर बैठे समुदाय के लोगों की सुनी समस्याएं। वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने अपने मोहल्ले में पानी समेत अन्य समस्याएं मेयर के सामने रखीं। मेयर हर बात का एक ही जवाब दे रहे थे कि वह दफ्तर में आ जाएं, वहां पर बात करेंगे। लोगों का कहना था कि वह विधायक से भी मिले, लेकिन उन्होंने कहा कि मेयर काम नहीं होने देते तो आप सभी अभी विधायक को यहां पर बुलाओ। उनसे भी बात करेंगे।
इसके बाद कुछ नेताओं ने बात टालते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का हल तो आप ही करेंगे, आप ही शहर के मेयर हैं। इसके बाद लोगों ने कुछ कर्मचारियों के नाम भी लिए कहा कि वह उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस पर मेयर ने कहा कि आप अपना एक चार सदस्यों के दल बना लें। दफ्तर में आ जाएं, वहीं नगर निगम की कमिश्नर को बुला लेंगे। यदि यहां घर के बाहर बैठकर बात करनी है तो यह लारा ही है। यदि दफ्तर में बैठकर अधिकारियों की मौजूदगी में बात करेंगे तो सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने आपसी सहमति से मेयर के ऑफिस में जाकर बात करने की रजामंदी पर धरना समाप्त किया। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd