Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » पीएम मोदी को 73वें जन्मदिन की उपराष्ट्रपति धनखड़ व राहुल गांधी ने दी बधाई

पीएम मोदी को 73वें जन्मदिन की उपराष्ट्रपति धनखड़ व राहुल गांधी ने दी बधाई

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। एक्स पर एक पोस्ट में धनखड़ ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके दूरदर्शी नेतृत्व, मिशनरी भावना और अनुकरणीय क्रियान्वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है। आपकी विरासत हमारे देश के इतिहास में अंकित है।”

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सभ्यतागत लोकाचार के अनुरूप समावेशिता, लोक कल्याण और दूरदर्शी दृष्टिकोण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को हम हमेशा संजोकर रखेंगे।

उन्होंने कहा, “ईश्वर आपको आने वाले वर्षों में भारत की सेवा में लगे रहने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां प्रदान करें।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” पीएम मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अलग-अलग तरीकों से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएगी।

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd