Wednesday, September 27, 2023
ई पेपर
Wednesday, September 27, 2023
Home » हिमाचल के मैक्लोडगंज में पुलिस तथा तिब्बती समुदाय की ट्रांसजेंडर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

हिमाचल के मैक्लोडगंज में पुलिस तथा तिब्बती समुदाय की ट्रांसजेंडर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

विदेशियों को घरों में किराये पर रखने वाले स्थानीय लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी शालिनी –
पुलिस टीम ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार, जिनमें दो विदेशी महिलाएं भी शामिल –
धर्मशाला/उत्तम हिन्दू न्यूज : हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में पुलिस और तिब्बती ट्रांसजेंडर में मारपीट के वायरल वीडियो मामले में पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले में विदेशी लोगों को स्थानीय लोगों ने अपने घरों में किराए पर रखा है जो कानून सही नहीं है, पुलिस फार्म सी के तहत कार्रवाई करेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान अगर कोई पुलिस से साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जाहिर है पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज तथा इसके साथ लगते क्षेत्र भागसू व जोगीबाड़ा में रात के समय शराब पीकर हुड़दंग मचाने और गैर कानूनी कार्यों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच शुक्रवार को पुलिस तथा तिब्बती समुदाय की ट्रांसजेंडर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक तिब्बती महिला पुलिस पर डंडे से वार कर रही है। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस तिब्बती महिला के साथ मारपीट कर रही है। इस सारे प्रकरण पर एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की, उनमें तिब्बती तथा स्थानीय लोगों सहित विदेशी लोग भी शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है तथा ऐसे लोग जो कानून को नजर अंदाज कर ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जो विदेशी लोग इस मामले में पकड़े गए हैं, उसमें इस बात का पता लगाया जाएगा, वे कौन से होटल या स्थानीय घरों में रह रहे थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि कुछ लोग रात को संदिग्ध कार्य कर रहे हैं, जिसमें विदेशी लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने जांच के दौरान इस जानकारी को सही पाया। पुलिस ने 25 लोगों की टीम का गठन कर इन क्षेत्रों में दबिश दी तथा 12 लोगों को गिरफ्तार किया इनमें दो विदेशी महिलाएं भी हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd