Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » शिकायत के बाद हरकत में आई विजिलेंस

शिकायत के बाद हरकत में आई विजिलेंस

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

फरीदकोट/मित्तल – फरीदकोट शहर के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की जांच करने के लिए मंगलवार को दोपहर चंडीगढ़ से एक टीम फरीदकोट पहुंची, जिसने प्रोजेक्ट को जगह-जगह से खोद कर देखा और प्रोजेक्ट वर्क की लंबाई भी चेक की। इस दौरान विजिलेंस को शिकायत करने वाले विपन कुमार भी मौजूद रहे। विजिलेंस लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से फरीदकोट शहर के कन्हैया चौक से लेकर सादिक सडक़ तक बिछाए गए अंडरग्राउंड पाईपों के प्रोजेक्ट की जांच करने पहुंची थी। कांग्रेस सरकार के समय फरीदकोट शहर के गंदे नाले को कवर कर उसकी जगह अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई गई थी। इस पाइप लाइन के बिछाने पर लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च हुए है। विजिलेंस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता विपन कुमार ने बताया है कि नियमों के तहत कार्य नहीं किया गया। बारिश होने पर भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसकी लिखित में शिकायत विजिलेंस को भेजी थी। जिसकी जांच करने के लिए अब टीम आई है। हालांकि जहां पाइपें बिछाई गई है, वहां रोजाना कूड़े का ढ़ेर लगा रहता था। परंतु मंगलवार को कौंसिल द्वारा इसकी सफाई करवाई गई। विजिलेंस की टीम ने नगर कौंसिल अधिकारियों के साथ बिछाई गई पाइप लाइन को जगह-जगह से खोद कर देखा ही साथ में पूरे प्रोजेक्ट वर्क की जांच की और दस्सावेजों की भी जांच की। इसके बाद टीम वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd