Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » 9 साल की मासूम की मौत पर ग्रामीणों ने एनएच पर किया चक्का जाम

9 साल की मासूम की मौत पर ग्रामीणों ने एनएच पर किया चक्का जाम

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाया आरोप –
मंडी/राजन पुंछी : 9 साल की मासूम की मौत को लेकर ननिहाल पक्ष ने उक्त मासूम की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को खूब हंगामा। मामला जोगिन्द्रनगर की पस्सल पंचायत का है। हालांकि अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उक्त पंचायत के गुसाए ग्रामीणों ने चौंतड़ा के पास एनएच पर चक्का जाम किया और लोगों ने घर के आंगन में ही अंतिम संस्कार करने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
क्या है मामला : पस्सल पंचायत की 9 वर्षीय मासूम की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि उक्त बच्ची की मां का एक महीना पहले ही देहांत हुआ था । पहले पत्नी और अब बेटी की मौत के बाद मामला गरमा गया है। कुछ दिन पहले नौ साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मासूम की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। उपचार के दौरान इसकी मौत हो जाने पर परिजनों ने मामला जोगिंद्रनगर पुलिस के ध्यान में लाया। मामला पुलिस के ध्यान में आते ही पुलिस हरकत में आई और चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। शनिवार को पस्सल पंचायत में पुलिस के पहरे में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी ग्रामीणों व ननिहाल पक्ष ने हंगामा शुरू कर मां बेटी की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जोरदार मांग उठाई। माहौल तनावपूर्ण होता देख स्थानीय पुलिस को मामले को शांत करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
क्या कहते है डीएसपी
डीएसपी पधर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का खुलासा हो सकेगा। लेकिन उक्त बच्ची का अंतिम संस्कार पुलिस के पहरे में ही किया जाएगा। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd