नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज)-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति कार्यालय की सोमवार रात जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी।
सक्सेना पूर्व उप-राज्यपाल अनिल बैजल का स्थान लेंगे। दिसंबर 2016 को कार्यभार संभालने वाले श्री बैजल ने 18 मई को इस्तीफा दे दिया था।
राष्ट्रपति कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “ भारत के राष्ट्रपति ने विनय कुमार सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी। ”
विज्ञप्ति में कहा गया, “ राष्ट्रपति ने अनिल बैजल का दिल्ली के उप-राज्यपाल के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।”
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सक्सेना वर्तमान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीन खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष हैं।
|