लखनऊ (उत्तम हिन्दू न्यूज): भारतीय क्रिकेट की सनसनी विराट कोहली ने शुक्रवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नवाब नगरी लखनऊ की धरती पर कदम रखा।
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के साथ केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जांयट्स एक मई को यहां अटल बिहारी इकाना स्टेडियम पर मैच खेलेगी। स्टारडम का ही नतीजा है कि प्रायोजकों ने टिकट के दाम प्रशंसकों के रूझान को भांपते हुये बढा दिये है।
विराट औश्र अनुष्का की एक झलक पाने के लिये लखनऊ के क्रिकेट प्रशंसक एयरपोर्ट से गोमतीनगर स्थित होटल हयात तक जगह जगह खडे नजर आये। आरसीबी की टीम के कई खिलाडी लखनऊ पहुंच चुके है। आज उन्होने होटल में आराम किया और शनिवार को वह नेट प्रैक्टिस के लिये इकाना स्टेडियम पहुंंचेंगे।
मैदान पर विराट और दर्शक दीर्घा पर अनुष्का के पहुंचने से यह मुकाबला दर्शकों के लिये बेहद रोमांचक हो गया है और शायद यही कारण है कि महंगा टिकट होने के बावजूद टिकटों की बिक्री बदस्तूर जारी है। लखनऊ के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम साबित होगा। लखनऊ की टीम फिलहाल शुक्रवार को मोहाली के मैदान पर पंजाब के शेरों से टक्कर ले रही है।
|