Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिरौती के लिए मिल रही थी धमकियां, सिद्धू मूसेवाला के पिता का दावा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिरौती के लिए मिल रही थी धमकियां, सिद्धू मूसेवाला के पिता का दावा

मानसा (उत्तम हिन्दू न्यूज): सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्या फिरौती की रकम न देने की वजह से हुई है? सिंगर मूसेवाला के पिता के बयान से हत्याकांड का यह मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद जो FIR लिखी गई है उसमें उनके पिता का बयान है।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया है कि उनके बेटे को काफी समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी। पिता के मुताबिक मूसेवाला को कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे।

पिता बलकौर सिंह ने बताया कि धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी हुई थी, लेकिन रविवार को उनका बेटा घर से अपने दो दोस्तों के साथ थार कार से कहीं निकला था। पिता ने बताया कि बुलेटप्रूफ कार और गममैन दोनों को ही सिद्धू घर पर छोड़ कर गए थे।

बलकौर सिंह ने कहा कि मैं उसके पीछे-पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था। रास्ते में मैंने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा उसमें चार लोग सवार थे।

पिता ने कहा कि मेरे बेटे की थार जब जवाहरके गांव की फिरनी के पास पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतजार कर रही थी। उसमें भी चार लोग बैठे थे।

सिद्धू के पिता ने आगे बताया कि जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची तो चारों नौजवानों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। फिर चंद मिनटों तक फायरिंग करके बुलेरो और कोरोला गाड़ी लेकर वो वहां से फरार हो गए।

पिता ने बताताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। फिर उनके बेटे और दोनों दोस्तों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया।

पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd