Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, पड़ेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, पड़ेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को झमाझम बारिश देखी गई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तीन मई तक मौसम खराब रहेगा। दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन तक बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। यही नहीं दिल्ली एनसीआर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो दिन तक तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। अगले तीन दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 1 से 2 मई के दौरान दिल्ली एनसीआर में कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। रविवार को नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश देखी गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादलों ने डेरा डाल रखा है।

वैसे दिल्ली एनसीआर में पांच साल बाद अप्रैल में ज्यादा पानी बरसा है। अप्रैल में इस साल सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले 2017 में अप्रैल में इससे ज्यादा बारिश हुई थी। दिल्ली में इस बार मौसम की गतिविधियां लगातार बदल रही हैं। फरवरी में सामान्य से ज्यादा गर्मी रही। मार्च का पहला पखवाड़ा भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहा। वहीं, मार्च के दूसरे पखवाड़े और पूरे अप्रैल मौसम सुहाना बना रहा है। अप्रैल में हर कुछ दिनों बाद हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं का क्रम बना रहा। पिछले वर्ष अप्रैल में नौ दिन ऐसे थे, जब लोगों को लू का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इस बार एक भी दिन लू की स्थिति नहीं रही है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd