Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » भगवंत मान ने जो किया वह सही, यह ड्रामा नहीं : प्रो. चावला

भगवंत मान ने जो किया वह सही, यह ड्रामा नहीं : प्रो. चावला

अमृतसर/दीपक मेहरा
पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने एक पै्रस बयान में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार नियंत्रण की ओर पहला प्रभावी कदम उठाते हुए विजय सिंगला को महकमे से हटाया, गिरफ्तार भी करवाया, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, पर कुछ ऐसे नेता जो अपने समय पर बेईमानी करते-करवाते और बांटते रहे, वे इसे नाटक कह रहे हैं। राजनीतिक ड्रामा भी कहा है। प्रो. चावला ने कहा कि इन नेताओं से मेरी अपील है कि अपने-अपने दल में अगर कोई भ्रष्ट नेता नहीं है, तो शपथ पत्र दें या फिर कोई ऐसा नाटक वह भी कर दें जिसमें भ्रष्ट माने जाने वाले व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेजा जाए। वे ऐसा नहीं करेंगे। भगवंत मान से पहले किसी ने ऐसा नहीं किया। पंजाब में विधायकों, मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे, पर कोई एक्शन नहीं हुआ। भगवंत मान की इस कार्रवाई से विपक्षी हैरत में हैं। उनके पास बोलने को अब कुछ बचा नहीं, इसलिए इसे ड्रामा बता रहे हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd