Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » कब और कैसे रुकेगा दरिंदगी का सिलसिला?

कब और कैसे रुकेगा दरिंदगी का सिलसिला?

महिलाओं विशेष रूप से नाबालिग मासूम बच्चियों को झांसे में लेकर उनका यौन शोषण करने की वारदातें लगातार सामने आ रही है। अभी दो दिन पहले ही राजधानी दिल्ली की सडक़ पर सरेआम एक लवजेहादी ने सरेराह एक मासूम नाबालिग लडक़ी को चाकू से गोदकर मारने का मामला सामने आया तो इधर गोरखपुर की एक 11 साल की नाबालिग महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले एक युवक ने अपने झांसे में फंसा लिया दोनों की पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई। फिर युवक युवक ने उसे बहला- फुसलाकर महाराष्ट्र के लातूर बुला लिया और उसके साथ दो साल तक रेप करता रहा।
लवजेहाद से जुड़े इस बेहद शर्मसार करने वाले मामले में बेटी के लापता होने पर जब घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसके कमरे से दो मोबाइल नंबर मिले। जिसपर फोन करने पर एक युवक ने फोन उठाया। उसने कहा, वह हैदराबाद से शेख बोल रहा है और उनकी बेटी उसके पास है। वह घर नहीं जाएगी। बेटी को भूल जाओ। साथ ही उसने नाबालिग के पिता को धमकी भी दी।

शाहपुर के पादरी बाजार की रहने वाली नाबालिग जब 24 दिसम्बर 2021 को घर से गायब हो गई तो पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पिता की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने शक के आधार पर शेख के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। पुलिस उस नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही थी। इस बीच आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के लातूर में मिली। हालांकि, इस बीच पुलिस ने पहले नाबालिग को बरामद कर लिया। इसके बाद छापेमारी कर आरोपी को लातूर से गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले के विवेचक दरोगा दुर्गेश शुक्ला महाराष्ट्र के लातूर पहुंचे। वहां से पुलिस ने आरोपी दस्तगीर शेख पुत्र मैनुद्दीन बडूरे निवासी ग्राम हलसी तुगांव थाना औराद शाहजनी, लातूर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर लाई। पूछताछ में पता चला कि ने उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मुकदमे में पास्को एक्ट और रेप की धारा बढ़ा दी है। पीडि़त नाबालिग लडक़ी को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। कोतवाली निरीक्षक शाहपुर मनोज पांडेय के हवाले से बताया गया है आरोपी युवक पहले गोरखपुर रहता था। इस दौरान नाबालिग से उसकी फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई। उसे भगाकर ले गया और दो साल तक संबंध भी बनाता रहा। नाबालिग को पुलिस ने पहले ही बरामद किया था। फरार आरोपी को भी लातूर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अन्य वारदात में दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीडऩ करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को पीडि़ता और आरोपी दोनों सामने आए। मॉडल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीडऩ मामले में मंगलवार को पीडि़ता और आरोपी दोनों सामने आए। मॉडल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराणा प्रतादनाद्रजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। धमकी दी कि तुम्हारा करियर बना दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा। वहीं, आरोपी राजवर्धन सिंह परमार ने भी पूरे मामले पर सफाई दी। परमार ने कहा कि वह नशा मुक्ति, लव जिहाद और मजार मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ साजिश की गई है। मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। इस साजिश का पर्दाफाश करके रहूंगा।

पीडि़ता ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में डिटेल में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजवर्धन सिंह परमार ने राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मुलाकात कराने के बहाने यूपी भवन ले गया था। वहां कमरा बंद करके उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। पीडि़ता ने खुद को अभिनेत्री बताया है। उधर, यूपी सरकार ने इस मामले में यूपी भवन में कार्यरत 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया। इनके नाम दिनेश कारुष, राकेश चौधरी और पारस हैं। अब यूपी भवन की जिम्मेदारी राजीव तिवारी को दी गई है। पुलिस ने जिस कमरा नंबर-122 में वारदात हुई, उसको सील कर दिया है।

वहीं यूपी के हरदोई के शाहाबाद इलाके में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। मामले में घर के बाहर सो रही किशोरी को एक युवक ने निशाना बनाया। सोते वक्त युवक मुंह दबाकर उठा ले गया। इसके बाद रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। शाहाबाद कोतवाली के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने गांव के एक युवक पर 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवक के भाई व एक अन्य पर किशोरी के परिजनों को धमकाने का आरोप है। बताते है किशोरी अपने घर के बाहर सो रही थी। इसी दौरान मुंह दबाकर आरोपी किशोरी को उठा ले गया। जिसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी के चंगुल से छूटी किशोरी घर पहुंची तो उसने आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने पुलिस से शिकायत की है।

पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गांव के ही आरोपी चांद को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह सभी वारदातें बता रहे हैं कि अपराधियों में कानून का तनिक भी भय नहीं रह गया है। देश के हर सूबे में कमोबेश एक सी स्थिति बनी हुई है दरिंदे लगातार बच्चियों की अस्मत और जान से खेल रहे हैं ऐसे हालात में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। इस सिलसिले में सरकार को तत्काल पूरे देश में महिलाओं खासकर बच्चियों की सुरक्षा को लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए और इन शैतान दरिंदों के दिल दिमाग में कानून का खौफ पैदा होना चाहिए।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

मनोज कुमार अग्रवाल

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd