Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » हिमाचल की पूर्व भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र तैयार : अग्निहोत्री

हिमाचल की पूर्व भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र तैयार : अग्निहोत्री

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

शिमला/ऊषा शर्मा : हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाती रही है और इसको लेकर श्वेत पत्र लाने की भी बात कही गई थी। इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंत्री चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह के साथ बनाई गई कमेटी की आखिरी बैठक प्रदेश सचिवालय शिमला में हुई।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को बताया कि पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र तैयार कर लिया गया है। विधानसभा सत्र से पहले श्वेत पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद इसे विधानसभा में लाने और श्वेत पत्र को सार्वजनिक करने का फैसला मुख्यमंत्री का होगा। हालांकि कमेटी ने श्वेत पत्र फाइनल कर दिया है और इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में जारी किया जाएगा।
इस बीच विधानसभा सत्र के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में पक्ष और विपक्ष विधानसभा सत्र को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 18 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास में सुबह कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी जिसमें विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार होगी। अग्निहोत्री ने इस दौरान खुलकर सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और भाजपा समेत जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब सत्र में देगी। उन्होंने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश पर बड़ी आपदा आई है लेकिन इसे राजनीतिक मकसद से भाजपा का नेतृत्व इसे मुद्दा बना रहा है।
इंडिया बनाम भारत की बहस के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा का यह दाव हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में ओपीएस बहाल किया है। इसके बदले केंद्र सरकार ने प्रदेश के कर्ज लेने की सीमा ही घटा दी। मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर ओपीएस विरोधी होने का भी आरोप लगाया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd