चंडीगढ़ (विज): गांधी, नेहरु परिवार के इशारों पर 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को सिखों की हत्या और कत्लेआम पर एनओसी देने पर आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि यह सच से कोसो दूर, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मसार करने वाला बयान है कि जिन नेताओं ने सरेआम 1984 सिख विरोधी दंगे में सिखों की हत्या करने वाली भीड़ का नेतृत्व किया गुरुद्वारे जलाए, दिल्ली और देश के अन्य शहरों में कोहराम मचाया, मौत का तांडव किया, उन नेताओं को कांग्रेस हमेशा महिमामंडन एवं बचाने का प्रयास करती रही है और क्लीन चिट देती रही है।
चुघ ने कहा कि कल मध्य प्रदेश में कमल नाथ के साथ चुनाव प्रचार में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरेन्द्र राजा वडिंग़ ने चमचागिरी की पराकाष्ठा करते हुए कमलनाथ को सिख विरोधी दंगे में भूमिका को लेकर क्लीन चिट दी। इस पर कटाक्ष करते हुए चुघ ने कहा कि राजा वडिंग़ को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या जांच एजेंसियां, चश्मदीद गवाह एवं तथ्य झूठ बोल रही हैं या खुद को स‘चा सिख कहने वाले कांग्रेस नेता केवल सत्ता लिप्सा में और कुर्सी के लालच में अपने आकाओं को खुश करने के लिए दोषियों को क्लीन चिट दे रहे हैं। चुघ ने कहा कि आखिर गांधी परिवार और उनके इशारों पर सिखों का नरसंहार करने वालों को बचाने का षड्यंत्र क्यों हो रहा है।
|