अमृतसर/दीपक मेहरा
पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने एक पै्रस बयान में कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि उनके पास पूर्व मंत्रियों व विधायकों के नाम हैं जिन्होंने अवैध रेत खनन में भ्रष्टाचार किया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह यह बताएं कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में यह राज क्यों नहीं खोला। क्यों अपने भ्रष्ट मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की? प्रो. चावला ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाई। आप उस समय चुप क्यों बैठे रहे। आखिर किस डर से कैप्टन खामोश रहे। अब वे कह रहे हैं कि उनके पास भ्रष्टाचार का सारा चि_ा है। अपने समय में उन्होंने इसकी जांच क्यों नहीं करवाई? क्यों बेईमानी का मौका दिया। यदि मंत्री व विधायक बेईमान थे तो पंजाब को लूटने की आज्ञा भी कैप्टन साहब से ही मिली? कैप्टन भी उतने ही कसूरवार हैं।
|