Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » छात्र पराली न जलाने के लिए प्रेरित करेंगे : उपायुक्त

छात्र पराली न जलाने के लिए प्रेरित करेंगे : उपायुक्त

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

फाजिल्का/अबरोल : फाजिल्का जिले के धान उत्पादक गांवों में विद्यार्थियों को पर्यावरण मित्र बनाया जाएगा जो अपने अभिभावकों व गांव के अन्य किसानों को धान की पराली न जलाने के लिए प्रेरित करेंगे। यह जानकारी फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल ने जिले में धान की पराली जलाने के खिलाफ बड़ी जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। जिला उपायुक्त ने कहा कि किसान वीरों को जागरूक करने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए सभी गांवों में चार-चार विद्यार्थी मित्र तैनात किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों को प्रेरित करने और जब बच्चे उन्हें समझायेंगे कि उन्हें अपने बेहतर भविष्य के लिए पराली नहीं जलानी है, तो इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.तो इसका असर अभिभावकों पर भी पड़ेगा। इसी प्रकार, जिला उपायुक्त ने कहा कि सीखो और बढ़ो कार्यक्रम के तहत पराली जलाने के नुकसान और पराली संरक्षण के उपलब्ध तरीकों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी स्कूलों में लेक्चर आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री आकाश बंसल, कृषि अधिकारी ममता, कृषि अभियंता कमल गोयल, उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजू सेठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd