जालंधर (उत्तम हिन्दू न्यूज): महानगर से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला की पहचान बलजीत कौर पुत्री करनैल सिंह पुत्र बेगा सिंह वासी मकान नंबर 37-ए, गुरु रामदास नगर फेस-1, जालंधर (वर्तमान वासी किरायेदार 278 अमृत विहार, जालंधर) के रूप में हुई है। महिला के परिजनों ने थाना डिवीजन नंबर 1 में शिकायत दर्ज करवा दी है। परिजनों के मुताबिक बलजीत कौर उर्फ परैटी दिमागी तौर से अस्वस्थ है और उसकी दिमाग की दवाई चल रही है। वह 13 नवंबर को सुबह करीब एक्टिवा नंबरी पीबी08-बीएफ-1661 (सिल्वर रंग) पर सवार होकर घर से गई थी। परन्तु काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इस संबंध में कोई सूचना मिले तो थाना संबंधित फोन नंबरों 95929-14111, 95929-16301, 98152-20328 पर संपर्क किया जा सकता है। बताया जाता है कि लडक़ी जब घर से गई तो उसने गुलाबी रंग की टी शर्ट व काले रंग का पजामा एवं पांव में चप्पल डाली हुई थी।
|