Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » सडक़ हादसे में पहलवान की मौत

सडक़ हादसे में पहलवान की मौत

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

गढ़शंकर/राजिंदर सिंह : चंडीगढ-होशियारपुर मार्ग पर गांव गोलीयां के समीप एक तेज रफ़्तार वोल्वो बस की चपेट में आने से एक बाईक स्वार पहलवान की मौत हो गई। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के मुताबिक मनप्रीत सिंह(32)पुत्र मलकीत सिंह निवासी भडी जिला श्री फतेहगढ साहिब जो कि बाईक (पीबी55बी-3981) पर गढ़शंकर से होशियारपुर की ओर जा रहा। जब वह गांव गोलीयां के पास पहुंचा ही था पिछे चंडीगढ से पठानकोट जा रही एक निजी कंपनी की तेज रफ्तार वोल्वो बस(पीबी03एपी7952)जो किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रही थी ने उसको बुरी तरह आपनी चपेट में ले लिया जिससे बाईक बस के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई और मृतक मनप्रीत सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। बस मृतक व उसके बाईक को कारीब 300/400फीट तक घसीट कर ले गई और उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस चालक व सह चालक मौका से बस छोडक़र फरार हो गए। डीएसपी दलजीत सिंह खख ने कहाकि दोनों वाहनों व मृतक के शव को कब्जे ले लिया गया है।आरोपी बस चालक व बस मालिक खिलाफ मामला दर्ज कर कडी कारवाई की जाएगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd