Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » पहलवानों ने गंगा में पदक बहाने का फैसला टाला, बृजभूषण पर कार्रवाई के लिए दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

पहलवानों ने गंगा में पदक बहाने का फैसला टाला, बृजभूषण पर कार्रवाई के लिए दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

देहरादून(उत्तम हिन्दू न्यूज): कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गंगा नदी में अपने मेडल को प्रवाहित करने का फैसला टाल दिया है। मेडल बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे थे, लेकिन इस काम को अंजाम देने से पहले किसान नेता नरेश टिकैत ने वहां पहुंचकर पहलवानों को रोक लिया। टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए मेडल अपने पास ले लिए और बृजभूषण पर कार्यवाही के लिए सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

नरेश टिकैत के समझाने के बाद लौटे पहलवान
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर पहुंचे उन्होंने काफी देर तक पहलवानों को समझाया। उन्होंने पहलवानों को आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता करेंगे नरेश टिकैत की बात मानने के बाद पहलवान करीब पौने दो घंटे के बाद वापस लौट गए हैं।

इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे पहलवान
पहलवानों ने हरिद्वार से लौटने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठने के का भी फैसला किया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी को भी इंडिया गेट या उसके आस पास किसी तरह के प्रदर्शन या अनशन की इजाजत नहीं दी जाएगी।

साक्षी मलिक ने हरिद्वार पहुंचने के बाद भी एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि क्या हमने इंसाफ मांगकर कोई गुनाह कर दिया। पुलिस ने हमारे साथ कितनी बर्बरता से व्यवहार किया। हम तो शांति से बैठक प्रदर्शन कर रहे थे।

देश के लिए जीते ये मेडल हमारे किस काम के
बता दें कि पहलवान मंगलवार की शाम को अपने मेडल के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। हरिद्वार पहुंचने के बाद इन पहलवानों ने कहा था कि जब सरकार हमारी बात सुनने को और ना ही आरोपी सांसद पर कार्रवाई करने को तैयार है तो ऐसे में देश के लिए जीते ये मेडल हमारे किस काम के, हम इन मेडल को गंगा में बहाने के लिए यहां आए हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई शीर्ष प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार पहुंचे। इन पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd