Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » हरियाणा में अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

हरियाणा में अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

सिरसा (उत्तम हिन्दू न्यूज): हरियाणा में सिरसा जिले के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा निर्देशानुसार गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा अवैध असलाह धारकों के खिलाफ चला जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव देसूजोधा से एक नौजवान लड़के को 12 बोर अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

शहर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरवीर सिंह उर्फ़ लखा पुत्र राम कृष्ण निवासी गांव देसुजोधा जिला सिरसा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि शहर डबवाली थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान जोगेवाला टी प्वाइंट से गांव देसूजोधा की तरफ जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 12 बोर का अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । उन्होंने बताया कि पकड़े युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु हो गई है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd